122 यूनिट रक्त संग्रहित कर ह्यूमन राइट्स इक्वालिटी फाउंडेशन टीम ने रिम्स ब्लड बैंक का किया सहयोग

डकरा : कोयलांचल में रक्तदान के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई टीम ह्यूमन राइट्स इक्वालिटी फाउंडेशन ने सीसीएल डकरा डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर आयोजित कर कुल 122 यूनिट रक्त संग्रहित कर रिम्स ब्लड बैंक का सहयोग क़िया। रक्तदान शिविर में कोयलांचल सहित आस पास के क्षेत्र से रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।

ज्ञात हो कि राज्य के सबसे बडे ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक के द्वारा बताया गया था इस परेशानी को देखते हुए इस टीम के द्वारा ततपरता के साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। नए डोनर युवा सहित नियामित डोनर्स ने इस शिविर को सफल बनाया। एच. डी एफ.सी.बैंक राँची के द्वारा रक्तदान शिविर में सहयोग किया गया। वही मोनेट डेनियल कोल वासरी के पूरी टीम के द्वारा सहयोग कर भारी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्दान किया।
डकरा परियोजना मैंनेजर कमलनाथ राणा के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
लोकनाथ राणा कृष्णा चौहान इंद्रा देवी श्याम सिंह शैलेन्द्र शर्मा दिनेश भर नंदलाल चौहान असरफी राम बूटन चौहान बलबीर सिंह सुखराम सेठ सन्तोष सिंह रितेश सिंह विकास दुबे शशिकांत सिंह डकरा डिजिटल एक्सरे ,बिनोद कुमार अजय चौहान अभिषेक चौहान परवेज खान अफरोज अलाम इसरिफिल अंसारी पूजा देवी नागेश्वर महतो, सजंय मुंडा मन्तोष चौहान दीपक चौहान भरत कुमार आलोक चौहान पंकज चौहान आशा देवी प्रमिला देवी रिम्स की टीम के डॉक्टर चन्द्र भूषण के नेतृव में सुरक्षित रक्तदान करा कर कार्यक्रम सफल बनाया गया।

Leave a comment