आज दिनांक 15.05.2023 को नगर आयुक्त के आदेशानुसार फरहत अनिसी ,नगर प्रबंधक के नेतृत्व में ऐ के इंटरनेशनल से लोचन पथ कोर्रा तक ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स की जांच की गई। यहां पर ट्रेड लाइसेंस नही लेने वाले दुकानदारों को डिनायल नोटिस निर्गत किया गया था। परंतु अभी तक इनके द्वारा ट्रेड लाइसेंस नही बनवाया गया।इस संदर्भ में नगर निगम की टीम के द्वारा जांच किया गया ।दुकानदारों के द्वारा मौके पर ही नया ट्रेड लाइसेंस बनवाया गया एवं लाइसेंस को रिन्यू भी करवाया गया। ये दुकानदार है श्री महावीर टाइल्स एंड सेनेटरी ,पंकज मेडिकल हॉल,निखिल मेडिकल एजेंसी, शिवांशि टेडर्स , हजारीबाग हैंडलूम ,स्टार मोबाइल इत्यादि। इस अभियान से कुल 22485 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई।
अभियान में धर्मेन्द्र राय,सहायक एवं रितिका के सभी तहसीलदार, रितिका के शेखर आदि उपस्थित थे।आगे भी यह अभियान ज़ारी रहेगा।
Leave a comment