राँची। नगड़ी नारो निवासी आजसू पार्टी के युवा नेता जलधर महतो का स्कॉर्पियो बीती रात नगरी थाना क्षेत्र के नगरी महतो टोली के निवासी राजेश महतो के घर से काला रंग का स्कॉर्पियो जिसका नंबर जे एच 01डी एन 7307 (JH01DN 7307)है उसे अज्ञात चोरों ने लगभग 01 बजे से रात 03 बजे के बीच चोरी कर ले गए इस संबंध में स्कॉर्पियो के मालिक जलधर महतो ने कहा कि कहा कि इस नंबर का काला रंग का स्कॉर्पियो को आप जहां भी देखें आप मोबाइल नंबर 9693921205 ,8757139619 जरूर सुचना देने का कष्ट करें सुचना देने वाले सज्जन का नाम गुप्त रखा जाएगा उसे 21000 इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा
Leave a comment