डकरा 21 जून: स्वस्थ्य रहने के लिए योग जरूरी है योग नही तो स्वास्थ्य मनुष्य नही हर दिन मनुष्य को योग करना चाहिए योग करने से मनुष्य का दिलो दिमाग और सरीर फिट रहता है उक्त बातें सीआईएसएफ एनके पिपरवार एरिया के कमांडेड संदीप कुमार एस ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कही । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनके एरिया ऑफिसर क्लव में आयोजित योग कार्यक्रम में लगभग 200 जवानों ने योग कर फिट रहने की संकल्प ली।इस दौरान योग के विषय मे जवानों को फिट रहने के कई मन्त्र बताया।इस अवसर पर कमांडेंड संदीप कुमार एस,उप कमांडेंट, मृतुजय स्वामी, उपेंद्र, असिस्टेंट कमांडेट संजय मीना, इंस्पेक्टर विकास, डीके चौधरी, संदीप शुक्ला ,पवन नेगी के अलावे सैकड़ो बल जवानो ने योग दिवस पर योग किया गया
Leave a comment