डकरा : यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन /एटक का क्षेत्रीय कमिटी की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय डकरा में शुक्रवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णा चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन हुई बैठक का मुख्य मुद्दा क्षेत्र के जव्वलन्त समस्या, मजदूरों का पदोन्नति,टेबल ट्रांस्फर, सदस्यता, पिपरवार में हुई 22 दिनों का आंदोलन एवं अन्य समस्याओ पर चर्चा किया गया सभी परियोजना के मजदूरों में बारी बारी से अपनी बात रखी जिसपर क्षेत्रीय सचिव प्रेम कुमार,क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश भर,सीताराम शाही ने सभी सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर दिए और लोगो को भरोसा दिलाया की समस्या के समाधान हेतु जल्द ही उतरिकर्णपुरा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार से मिलकर कर उचित पहल करेंगे आज की बैठक में रामाशीष चौहान,अरबिंद कुमार,संजय प्रसाद, जितेंद्र सिंह, अशोक राम,आनंद तुरी,मनोज कुमार,रामेशेसर,राजू कुमार,भरत गंझु, तरुण प्रसाद,रामु,एतवा उरांव, बिरंचि कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे
Leave a comment