
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल आज जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग के बुलावे पर वार्ता की. वार्ता के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय ने कहा कि कुछ गलतफहमियो के कारण कुछ पत्र निर्गत हुए हैं जिन्हें वापस लिया जाता है।
संघ के विभिन्न मांगों यथा,विभिन्न ग्रेडो -2,3,4,पर प्रोन्नति देना, सेवा निवृत्त शिक्षकों का पावना ससमय देना, निलंबित शिक्षको का निलंबन यथा शीघ्र उठाना, शिक्षकों का सेवा पुस्तिका में वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सेवा सत्यापन कैम्प लगा कर करना,12 शिक्षको का सेवा सम्पूष्टि यथा शीघ्र करना आदि विभिन्न मुद्दों पर सौहार्द पूर्ण वातावरण में वार्ता हुई। इस संबंध में डीएसई हजारीबाग ने कहा कि निश्चित रूप से विचार कर निर्णय लिया जाएगा। जिलाअध्यक्ष ने कहा कि संघ अपनी गरिमा को बरकरार रखते हुए हमेशा शिक्षा-शिक्षक हितमें काम करता रहा है । शिक्षकों के प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय के सकारात्मक रूख के कारण सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक -15/07/2023 दिन -शनिवार को होने वाला एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तत्काल स्थगित किया जाता है।
जिले की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने में संघ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करता रहेगा।
शिष्टमण्डल में श्री राजेंद्र कुमार सिन्हा, संजय चंद्र,राजेश्वर कुमार, प्रकाश अग्रवाल, विनय सिंह, श्रीकांत सिन्हा, राजू रविदास, मोहन राम, रामदूलार राम विनोद रंजन, सच्चिदानंदनन्द सिन्हा,रंजीत वर्मा आदि उपस्थित थे.
प्रवीण कुमार अजप्टा अध्यक्ष।
Leave a comment