हजारीबाग: झामुमो केंद्रीय समिति द्वारा दिनांक 11.07.2023 के द्वारा गठित जाँच कमिटि द्वारा दिये गए जाँच प्रतिवेदन के आलोक में निदेशानुसार हजारीबाग जिला अन्तर्गत जिला समिति सहित सभी स्तर की समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है जिसमें मुख्य संयोजक के रूप में संजीव कुमार बेदिया निर्वाचित किया जाता है आलाकमान उनके कार्य , योग्यता और कर्मठता से काफी प्रभावित है एवं सात सदस्यीय हजारीबाग जिला संयोजक मंडली का गठन किया जाता है, जो इस प्रकार है-
1.श्री संजीव बेदिया (मुख्य संयोजक)
2.श्री कमल नयन सिंह
3.श्री टेको चंद महतो
4.श्री सोना राम मांझी
5.श्री राम किशोर मुर्मू
6.श्री इजहार अंसारी
7.श्री नीलकंठ महतो
झामुमो केंद्रीय समिति द्वारा नवगठित जिला संयोजक मंडली को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ती की तिथि से अगामी 30 दिनों के अन्दर प्रखण्ड समितियों एवं पंचायत समितियों का गठन / पुनर्गठन करते हुए उसकी विस्तृत सूची (सम्पर्क संख्या एवं वाट्सएप संख्या सहीत तथा जिला संयोजक मंडली के कार्यवाही पुस्तिका की छाया प्रति संलग्न कर) केन्द्रीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे ताकि जिला समिति का पूर्ण गठन किया जा सके।
क्या कहते हैं पार्टी के सभी बड़े छोटे नेता?
आज बरकागांव विधानसभा और हजारीबाग जिला मे झामुमो के लिए खुशी की बात है की झामुमो के केंद्रीय सचिव सह झारखण्ड परिवहन प्राधिकार के सदस्य माननीय श्री संजीव बेदिया जी को हजारीबाग जिला का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का मुख्य संयोजक बनाया गया है l हम सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए ये खुशी की बात है l उनके मुख्य संयोजक बनने से हजारीबाग जिला कमिटी और बड़कागांव विधानसभा पार्टी स्तर से काफी मजबूत होगा l श्री संजीव बेदिया जी ने कहा की झारखण्ड के महानायक दिशोम गुरु श्री शिबु सोरेन जी और झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने जिस विश्वास के साथ मुझे ये कार्यभार सौंपा है उस पर मैं पूरी तरह से खड़ा उतरने का प्रयास करूँगा और हमारी प्राथमिकता होगी की हजारीबाग जिला मे झामुमो को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
Leave a comment