G.P.D.P 2023-24 के अंतर्गत G.P.F.T टीम सदस्यों का तीन दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन सदर प्रखंड के प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिन्हा, सदर प्रखंड प्रमुख वीणा देवी, दिनेश सिंह राठौर, JSLPS दिव्या सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए g.p.f.t टीम का ट्रेनिंग शुरू किया गया। G.p.f.t टीम में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, 2 वार्ड सदस्य, दो स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाएं, मनरेगा मेट, जल सहिया, स्वास्थ सहिया, शामिल है।
मास्टर ट्रेनर के रूप में सदर प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज प्रशासन परिषद, बीपीएम J.S.L.P.S आदि सम्मिलित हैं
ट्रेनिंग के पश्चात G.P.F.T के सदस्य गण पंचायत स्तर पर आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजना बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। मौके पर, अनामिका वर्मा,हरीश कुमार महतो,तुलेश्वर नारायण, वीरेंद्र कुमार, तपेश्वर कुमार, प्रयाग यादव, गंगाधर प्रसाद उपस्थित थे।
Leave a comment