कटकमसांडी हजारीबाग कटकमसांडी मुहर्रम के नवमी को छड़वा मुहर्रम मैदान में रंग बिरंगी इस्लामी परचम के साथ दर्जन भर गांवों का जुलूस बाजे गाजे के साथ पहुंचा। क्षेत्र के खुटरा, पबरा, डुकरा, गदोखर, बलियंद, हेदलाग, गोविंदपुर, रोमी, सुलमी, लुपुंग, सारुगारू, डांड़ पिचरी, नवादा, मंडई आदि गांवो से पहुंचे जुलूस व निशानों का मिलान करीब चार बजे दिन में किया और पारंपरिक औजारों से खेल प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी राजीव कुमार, सीओ अनिल कुमार व ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार दल बल के साथ मुस्तैद दिखे। इधर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुहर्रम कमिटी के सदस्यों द्वारा भी कड़ी निगरानी रखी गई। छड़वा मुहर्रम मैदान में सबसे पहले खुटरा गांव का नया खूबसूरत निशान प्रवेश किया। यह निशान 340 मीटर कपड़े से लगभग एक लाख रूपए में बनाया गया है।

Leave a comment