

हजारीबाग परिवहन विभाग के नए अधिकारी डीटीओ बैजनाथ कांति ने प्रभार लिया वही नए एम भी आई के रूप में गोपीनाथ डे ने भी प्रभार ग्रहण किया बताते चलें कि हजारीबाग परिवहन विभाग के दोनों अधिकारी ने अपना प्रभार ग्रहण किया। दोनों अधिकारियों को पुराने वालों ने पुष्प गुच्छ देख कर सम्मान दिया और पदभार ग्रहण करवाया।इस मौके पर डीटीओ ने कहा कि लाइसेंस बनाने की जो प्रक्रिया है उसे पूरा करना होगा वही एम भी आई गोपीनाथ डे ने कहा कि बिना टेस्टिंग पास किए लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाए आने वाले समय में सभी का कार्य समय पर किया जाएगा।
Leave a comment