धनबाद बैंकमोड़ से लेकर गया पुल तक लगा भीषण जाम घंटों गाड़ियां सड़कों पर रेंगती रही बताते चलें आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है लगातार जाम की समस्या का मार झेल रहे धनबाद वासियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है टेंडर का पेंच फिर फंसता हुआ दिख रहा बताते चलें कि जाम की घोर समस्या से धनबाद वासियों को शायद और इंतजार करना पड़ेगा इस इंतजार की घड़ी में इस जाम की समस्या से न जाने कितने लोगों की जिंदगी जूझ रही है सड़कों पर ऑटो जाम का मुख्य कारण बन रहा है और दूसरी तरफ ट्रैफिक की लचर व्यवस्था को देखते हुए धनबाद वासी इससे जूझ रहे हैं घंटो शहर में लगी रही जाम ट्रैफिक के जवान सड़कों पर नहीं दिखाई दिखे आने जाने वाले राहगीर खुद अपनी गाड़ियों से उतर कर जाम को छुड़ाने में लग गए ट्रैफिक जवान चालान काटने में व्यस्त हैं है खबर लिखे जाने तक ट्रैफिक के एक भी जवान नहीं दिखे घंटो गुजर जाने के बाद एक जवान पर नजर पड़ी और वह भी ऑटो को इशारा करते हुए दिखे एक ओर सड़क जाम होने से दूसरी ओर सड़क से विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार इधर-उधर जाम से बचने के लिए फिर जाम में फंसने के लिए मजबूर हैं
Leave a comment