


आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डाइट हजारीबाग में विद्यालय कल्याण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम आरोग्य दूतों ( SHWA ) का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग संतोष गुप्ता सर, प्राचार्य डाइट हजारीबाग एडलीन हांसदा मैडम, C3 के समीर राजपूत, डाइट हजारीबाग के संकाय सदस्य, DRG हज़ारीबाग ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ काम हो सकता है. प्राचार्य डाइट हजारीबाग ने बताया कि स्वास्थ्य का हमारे जीवन में कितना महत्व है. C3 के समीर राजपूत ने कहा कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य विद्यालयों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करना है. DRG राकेश रंजन ने प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की . संकाय सदस्य रंजीत वर्मा ने कहा स्वास्थ्य कार्यक्रम में डाइट की भूमिका पर प्रकाश डाला. प्रकाश कुमार ने बताया कि विद्यालय में इसकी आवश्यकता क्यों है.
पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिनों का अलग-अलग थीम है जिसपर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो बैच में बांटा गया है प्रथम बैच को DRG राकेश रंजन, हरीम कूदसी, राजेश कुमार द्वारा एवं द्वितीय बैच को DRG सच्चिदानंद सिंह, पुष्पलता कुमारी, सत्यभामा कुमारी,मुकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में संकाय सदस्य डाइट हज़ारीबाग महेंद्र गुप्ता, शिवप्रसाद कुमार, प्रीति बाला खलखो, स्नेहा भारती व अरविंद पाठक, मनीषा बख्शी, प्रमिला कुमारी के अलावा आरोग्य दूतों की उपस्थिति रही।
Leave a comment