चाईबासा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जुगीदारु गांव में जमीन विवाद में एक 12 साल के बच्चे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. घटना गुरुवार शाम की है. हालांकि मृतक के माता-पिता ने शुक्रवार को थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. परिजनों ने अपने पड़ोसी चंद्रमोहन बानसिंग पर हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, सिकुड़ बानसिंह का बेटा अर्जुन बानसिंह गुरुवार की शाम अपने घर के पड़ोस में आम तोड़ने गया था. जब वह आम तोड़कर घर लौट रहा था तो पड़ोस में रहने वाले चंद्र मोहन बानसिंह ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चंद्र मोहन बानसिंह घर से फरार हो गया.
Leave a comment