फर्जी खबरों से देश बचाओ, पत्रकार सुरक्षा कानून, मृतक पत्रकार के परिजनों को 10 लाख तक आर्थिक लाभ, बीमार पत्रकार के लिए नि: शुल्क ईलाज की व्यवस्था समेत पत्रकारों के हित से जुड़े कई अहम पहलुओं पर झारखंड युनियन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले राजधानी रांची स्थित रांची प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शरीक नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) नई दिल्ली के सदस्य सह प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष चौधरी जी, राज्य के नामचीन वरिष्ठ पत्रकारों समेत सूबे के लगभग सभी जिलों से आए पत्रकारों के साथ विचार-विमर्श किया गया। प्रेस क्लब, हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप के नेतृत्व में दिलीप वर्मा, कैलाश यादव, रामशरण शर्मा, अनिल राणा, श्यामदेव मेहता, रामवतार स्वर्णकार, सूरज कुमार समेत अन्य लोगों का जत्था भी रांची प्रेस क्लब पहुंचा। कार्यक्रम के दौरान कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने मंतव्य रखे। प्रेस क्लब, हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने भी पत्रकार हित से जुड़े कई अहम बातें मौके पर रखीं और सभी को एक साथ मिलकर पत्रकार हित के लिए सकारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया।

Leave a comment