
रूचि कुजुर जिम का किया उद्धघाटन।
हज़ारीबाग़ शहर के जाकिर हुसैन पथ में अवस्थित फ्रेंड्स फिटनेस जिम का उद्घघाटन रूचि कुजुर, सदस्य,झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में रूचि कुजुर ने सन्देश में बताया कि जिम शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम है साथ में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग ले कर अपना भविष्य बना सकते है। जिम के साथ अन्य माध्यम जैसे हमारा अपना भारतीय पद्धति योग साधन कर भी लोग अपना शरीर को निरोग रख सकते हैं।योग और जिम दोनों का अच्छा संगम हो सकता है। इस अवसर पर जिम संचालक शाहनाबाज अहमद उर्फ़ सन्नू ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया कहा की कम खर्च में युवा और बच्चें इस जिम की सुविधा प्राप्त कर सकते है।विशिष्ट अतिथि झामुमो नेता कमाल कुरैशी, कलीम अहमद, सरफराज अहमद, सादाब वारसी, इमरान, सन्नी भोलू, सौरव मिश्रा, पीयूष गोप, अफरीदी कुरैशी, चंदन, कदरीन वारसी इत्यादि भी उपस्थित हो कर जिम संचालक को बधाई और शुभकामनायें दिया।
Leave a comment