बिहार : बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। शहर के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की उनके ही घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट के बाहर शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटने के बाद जैसे ही अपनी कार से उतर रहे थे, तभी 2 बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई शंकर खेमका ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान थाना घटनास्थल से मात्र 300 मीटर की दूरी पर है, फिर भी पुलिस करीब 2 घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद समय पर मदद नहीं मिली।
यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया हो। 20 दिसंबर 2018 को गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वारदात की साजिश बेउर जेल से रची गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, सिटी एसपी पप्पू यादव, फॉरेंसिक टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Leave a comment