रामगढ़।मुरूबदा सिथत रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज सेमेस्टर 2 की छात्राने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ।सोमवार की शाम को लगभगसाढे6 बजे की घटना बताई जाती है।इस संबंध मेंकॉलेज प्रबंधन के द्वारा रजरप्पा थाना को सूचना दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरु बंदा स्थितरामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में सेमेस्टर 2 की छात्रा मैहर खान के आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।कॉलेज प्रबंधन से जानकारी लेने पर उपप्राचार्य नजमुल इस्लाम ने कहा की छात्रा कॉलेज की हॉस्टल में नहीं रहती थीकॉलेज के बाहर मुरु बंदा मेंमंदिर के समीप स्थित प्राइवेटलॉज में रहती थी।घटना की जानकारी मिली हैलेकिन यह घटना कैसे हुईनहीं बताया जा सकता।वहीरजरप्पा थानाप्रभारी कृष्ण कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा केप्राइवेट रूम में छात्र रहती थी।आखिर यह घटना कैसे घटी ।पुलिस जांच कर रही है।बताया जाता हैकीइंजीनियरिंग कॉलेजसेमेस्टर 2 की छात्राजिसका नाम मैहर खान बताया जाता है।सूत्रों का कहना है कि कालेज प्रबंधनके द्वारा छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया हैजहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
Leave a comment