रामगढ़ /रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत सी सी एल चैनपुर साइडिंग कांटा घर मे कार्यरत सी सी एल कर्मी रतवै निवासी हारून मियां की कोयला से भरी रेक (मालगाड़ी) से कटकर दर्दनाक मौत हो गई बताया जाता है कि हारून मियां नाइट शिफ्ट ड्यूटी मे थे और चैनपुर साइडिंग कांटा घर मे कांटा बाबू इंचार्ज के रूप में कार्य कर रहे थे सूत्रों के हवाले से पता चला है की ड्यूटी पीरियड मे सेंसर चेक करने के दौरान रात्रि करीब 1:30 बजे के आसपास हारून मियां ट्रेन की पटरी में गिरने से मौत हो गई यह एक जांच का विषय है घटना की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई देखते देखते आस पास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचकर साइडिंग की सभी तरह के कार्यों को बंद कर दिया है और सी सी एल से अभिलंब नौकरी एवं मुआवजे की मांग कर रहे है I मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है I अभी तक सी सी एल के कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे है I
मांडू चीनपुर से मोहम्मद साबिर की रिपोर्ट
Leave a comment