हैलो किड्स, अपर बाज़ार एवं स्टडी स्टूडियो के तत्वावधान में पाँच दिवसीय “फन ब्रेकर समर कैंप” का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। कैंप के पहले दिन की थीम “नेचर” रखी गई थी, जिसमें सजावट, खेल, गतिविधियाँ और भोजन—सभी कुछ प्रकृति थीम पर आधारित थे।कैम्प में 2 से 12 साल तक के बच्चो ने हिस्सा लिया । बच्चों का स्वागत वेलकम गेम और गिफ्ट के द्वारा किया गया। कैम्प में योगा और मैडिटेशन का प्रशिक्षण भी दिया गया। बच्चों को फॉयल पेंटिंग करायी गई । साथ ही साथ बच्ची को जुट से टी कोस्टर बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रकृति से जूड़े व्यंजनों को बच्चों को परोसा गया। कैंप में हेलो किड्स एवं विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दिन को यादगार बना दिया।
इस कैंप को सफल बनाने में हैलो किड्स की निदेशक कुशा जलान के अलावा अंशु मुंद्रा, ऋचा जालान, हैलो किड्स की शिक्षिकाएं साक्षी चौहान, दीपिका गाबा आदि का योगदान रहा।
Leave a comment