कैरों से समीद अंसारी की रिपोर्ट
कैरो लोहरदगा :जिले के कैरो थाना क्षेत्र के कुडू-चट्टी मुख्य पथ पर खंडा जोड़ा पुल के समीप रविवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई साथ एक बच्चा व एक युक घायल हैं जानकारी अनुसार कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे गांव निवासी भैरो उरांव का 33 वर्षीय पुत्र सोमनाथ उरांव अपने छह वर्ष के बेटे को लेकर उदरंगी से सढाबे अपने घर पैसन प्रो बाईक से आ रहा था.वहीं कैरो की ओर से जा रहे कैरो थाना क्षेत्र के गजनी निवासी नवीन उराँव की आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें सोमनाथ उराँव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं नवीन उरांव को हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में रास्ते पर ही मौत हो गई. साथ ही अर्जुन उरांव घायल हो गए इधर घटना की सूचना पर कैरो थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है.
Leave a comment