बड़ी खबर
दुमका सुरेश प्रसाद
हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनीहाट के राजा बाजार स्थित वन विभाग द्वारा सील की गई लकड़ी मिल में आज शुक्रवार को एक ब्यक्ति की मौत करंट लगने से हो गई है। मृतक की पहचान दीपनारायण मांझी उम्र लगभग 35 वर्ष,पिता मदन मांझी घर सुल्ताना टिकर के रूप में हुई है|सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लकड़ी मिल को वन विभाग के द्वारा सिल किया गया था|अब सवाल उठता है कि सील लकड़ी मिल में वो आदमी क्या कर रहा था जिससे उसकी मौत मिल के अंदर हो गई|स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए|बहरहाल सील लकड़ी मिल में करंट लगने से हुई मौत का राज तो पुलिस तहकीकात से ही सामने आएगा।
Leave a comment