सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो ✍️
भंडरा/लोहरदगा। भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी तीतर चुम्मा ग्राम के एतवा उरांव ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या मृतक की पत्नी इतवरिया उरांव ने भंडरा थाना को लिखित आवेदन दे कर बतलाई कि मैं मुख्यमंत्री मैया समान योजना कार्यक्रम रांची गई हुई थी जब मैं घर लौटे तब रात्रि के 9:30 बज रहे थे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था मैं दरवाजा खोलने के लिए दरवाजा को खटखटाई और मेरे पति ने दरवाजा नहीं खोला मैं कई बार आवाज लगती रही पर दरवाजा नहीं खुला तब मैं गांव के कपिल उरांव को अपना घर बुलाए और कपिल उरांव ने भी दरवाजा को खटखटाया पर अंदर से कोई आवाज नहीं आया मै और कपिल उरांव ने घर के दीवाल में एक छेद था उसी छेद से झांक कर देखें तो मेरा पति फांसी में झूल रहा था। मृतक लगभग 2 वर्ष से मानसिक रूप से बीमार था और 2 वर्ष से घर से कहीं बाहर नहीं आ जा रहा था मैं जब शोर करने लगी तब मेरे भैसुर गणेश उरांव और आस पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हुआ भंडरा थाना आगे की कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।
Leave a comment