गिरिडीह में करीब एक साल पहले दर्ज हुए कथित अपहरण के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल, जिस युवक के अपहरण की शिकायत उसके परिवारवालों ने दर्ज कराई थी, उसने खुद पारिवारिक तनाव के चलते घर छोड़ा था। पुलिस ने उसे हरियाणा से सकुशल बरामद कर गिरिडीह लाया है।
मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह पुलिस लाइन रोड निवासी अंकुर सिंघानिया का है। उनके बड़े भाई अंकित सिंघानिया ने 29 नवंबर 2024 को थाना में मामला दर्ज कराया था कि उनके भाई अंकुर का किसी ने अपहरण कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितबाहन उरांव के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू किया
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली और 10 अक्टूबर को हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जिले से अंकुर सिंघानिया को सकुशल बरामद कर गिरिडीह लाया गया। थाना में पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने किसी के दबाव या अपहरण के तहत घर नहीं छोड़ा था। पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव के कारण वह स्वयं घर छोड़कर रोजगार की तलाश में निकल गया था।
डीएसपी जितबाहन उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि एक पारिवारिक विवाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप एक साल बाद युवक को सकुशल बरामद किया जा सका।
Leave a comment