अब्दुल बासित ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का दामन थामा/ दिनांक 20/8/2024 को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की एक राज्य स्तरीय बैठक पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एस.शंकर की अध्यक्षता में होटल AVN प्लाजा रांची में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में SDPI के राष्ट्रीय महासचिव इलियास थुम्बे एवं मोहम्मद अशरफ एवं विशिष्ट अतिथि SDPI के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी तहीदुल इस्लाम साहब उपस्थित हुए बैठक में SDPI के राष्ट्रीय महासचिव इलियास थुम्बे के कर कमल हाथों द्वारा अब्दुल बासित ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया की सदस्यता ग्रहण की वही अब्दुल बासित ने पार्टी के नेतागण को अस्वस्थ करते हुए कहा की पार्टी की नीति एवं सिद्धांत को संपूर्ण झारखंड में जन-जन तक पहुंचने का कार्य करेंगे SDPI पार्टी दलितों, आदिवासियों, मुसलमानो, ईसाइयों, दबे -कुचले एवं शोषित लोगों सहित सभी वर्गों की उन्नति और समान विकास, सामाजिक न्याय, भूख से आजादी, भय से आजादी, के लिए एक आंदोलन भी है बैठक में एसडीपीआई के झारखंड प्रदेश महासचिव शेख हनज़ला, हबीबुर रहमान, रूबी देवी, नील गुंजन, एवं पार्टी दर्जनों कार्यकर्ता नेतागण उपस्थित हुए
Leave a comment