रांची स्थित दशम फॉल में बीते शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दशम फॉल में युवक की डूबने से जान चली गयी। मृतक की पहचान 37 वर्षीय रोशन कुमार पिता दिनेश ठाकुर के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से बिहार के मधुबनी के कालिका रामनगर का रहने वाला था। और फ़िलहाल पिस्का मोड़ के पंडरा स्थित रवि स्टील में काम करता था।
घटना उस वक्त हुयी जब युवक बीते रविवार की शाम 3:30 बजे अपने पांच दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से दशम फॉल घुमने गया था। और नहाने के दौरान रोशन चट्टान फांदकर फॉल से लगभग एक किलोमीटर ऊपर निर्जन इलाके की ओर चला गया। जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो दोस्तों ने वहां तैनात पर्यटक मित्रों को सूचना दी।
खोजबीन में सहनीय लोगों ने बताया कि युवक चट्टान पार कर लौटते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही दशम फॉल के थाना प्रभारी प्रशांत गौरव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
जिसमें बीती रात तक भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। रात हो जाने के कारण पुसली ने जांच रोक दी और कहा कि अगली सुबह खोजबीन दोबारा कि जाएगी।
Leave a comment