कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के कमेडीह गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय यादव के पुत्र प्रताप कुमार के रूप में हुई है। मृतक के चाचा विकास यादव ने बताया कि घर पर खड़ी एक मोटरसाइकिल पर प्रताप खेलते हुए चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह प्रताप के ऊपर गिर गई। हादसे में बच्चे के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि प्रताप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है।
Leave a comment