हजारीबाग : हजारीबाग के बरही प्रखंड से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दुलमाहा पंचायत के सिंहपुर ओरिया गांव में रविवार को चेक डैम में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई थे और एक ही परिवार से थे। मृतकों की पहचान सात वर्षीय कुश कुमार और पांच वर्षीय श्रेयांश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रविवार दोपहर गांव के कुछ बच्चे खेलते-खेलते चेक डैम तक पहुंच गए। इसी दौरान कुश और श्रेयांश पानी में उतर गए और डूबने लगे। घटना के समय मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण मौके पर दौड़े और दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकालकर तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Leave a comment