हजारीबाग महिला थाना में वर्ष 2022 में कुल 402 घरेलू विवाद के मामले आए। जबकि 15 एफआईआर दर्ज किया गया। इनमें 12 दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज किए गए। एक पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और 2 डायन बिसाही का मामला दर्ज हुआ। प्रेम प्रसंग मामले में 15 शादियां भी करवाई। थाना में आए उक्त शिकायतों में 310 मामलों का थाना में ही निष्पादन करके घर बसाया। जबकि 92 मामलों पर कार्रवाई जारी है। बता दें कि हजारीबाग महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी के नेतृत्व में महिलाओं के मामले में काफी सुधार देखने को आया है कोई भी मामला का निष्पादन प्रभारी द्वारा तुरंत किया जाता है चाहे वह किसी प्रकार का भी मामला हो महिलाओं के दुख से काफी वह चिंतित रहती हैं और उनका कहना है कि कोई भी महिलाएं के साथ प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कई मामलों को अपने थाना में ही सुलझाया है जिससे महिलाओं में काफी उत्साह देखा जाता है और महिलाओं का कहना है कि प्रभारी हमारे दुख दर्द को अच्छे से समझती हैं और हम लोग निसंकोच कोई भी बात उनसे रखते हैं तो उसका निष्पादन किया जाता है।
थाना प्रभारी बर्षा रानी ने कहा कि बच्चियों को बहुत सावधानी बरतने और समझ बूझ कर किसी से दोस्ती करने व बातचीत करने की जरूरत है। किसी अनजाने से तुरंत दोस्ती कर लेना उचित नहीं। इसलिए पुलिस को किसी भी तरह की परेशानी की सूचना देने में लड़कियां संकोच नहीं करें पुलिस उनके साथ है।
Leave a comment