रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कुसुम विहार के रोड नंबर-9 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां अचानक फायरिंग की घटना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग एक जगह जमा होकर खा-पी रहे थे, इसी दौरान विवाद हुआ और गोली चल गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी समेत बरियातू और सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।
पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
Leave a comment