रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
रांची जिला में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज छात्रा अदिति ने साइंस में 443अंक लाकर फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की है। अदिति टाटीसिल्वे क्षेत्र मिश्रा टोली की निवासी है अमित कुमार मिश्रा और संगीता देवी की पुत्री है पुत्री की उपलब्धि पर माता-पिता ने शुभकामना दी। अगल-बगल के लोग अदिति को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं अदिति ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने मम्मी पापा दिया है
Leave a comment