

हजारीबाग : संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की । इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार आगामी 19 अप्रैल को जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत जिला समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम अमली जामा पहनाने पर विचार विमर्श किया गया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे संविधान के साथ छेड़छाड़ एवं लोकतंत्र की हत्या को जन-जन पहुंचाने और साम्प्रदायिक पार्टी से गठबंधन साथियों के साथ समन्वय बनाकर लड़ाई तय करनी होगी तब ही संविधान एवं लोकतंत्र को बचाया जा सकता है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम की सराहना कि और कहा कि और कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के हम सभी भाईयों को युद्ध स्तर पर काम करना होगा ।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव सदरूल होदा तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव भैया असीम कुमार ने किया । उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने बताया कि कार्यक्रम में झामुमो के जिला अध्यक्ष शंभू यादव सीपीआई ( एम) गणेश कुमार सीटू आरजेडी के जिला अध्यक्ष हिरामन यादव आरजेडी के युवा अध्यक्ष अयान रजा खान सीपीआई के नेजाम अंसारी भाकपा माले के सुधीर यादव जदयू के प्रभू दयाल कुशवाहा झामुमो के कमाल कुरैशी, चंदन सिंह प्रदेश प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, साजिद हुसैन, दिगम्बर मेहता, लाल बिहारी सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, तसलीम अंसारी, अनिल उपाध्याय, प्रकाश कुमार यादव, बेबी देवी, धीरज कुमार यादव, बाबु खान, संजय यादव, बाबर अंसारी, असगरी अंजूम, गौतम कुमार मेहता, अब्दुल मनान वारसी, मनोज नारायण भगत, सत्यनारायण प्रसाद, अजित कुमार सिंह, नरसिंह प्रजापति, रीतलाल मंडल, ने अपने विचार व्यक्त किए ।
बैठक में प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, संजय गुप्ता, डाॅ. प्रकाश कुमार, डाॅ. निजामुद्दीन अंसारी, कैलाश पति देव, सुनिल अग्रवाल, कजरू साव, अजय सिंह, शिव नंदन साहू, विजय कुमार सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, राम अनुज सिंह, मुस्ताक अंसारी, मो. रब्बानी, डाॅ. मिथिलेश सिंह, कृष्णा कुशवाहा, महेश राम रजक, रंजीत यादव, परवेज अहमद, कृष्णा किशोर प्रसाद, गालिब अहमद, निर्मला देवी, हरे राम टुडू, देवधारी प्रसाद मेहता, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, तूफानी जी, सीताराम यादव, किशुन कुजूर, सचिन समद, गुरूदेव सिंह, अशरफ अली, अब्दुल अंसारी, राम कुमार पटेल, ज्ञानी प्रसाद मेहता, मनीषा टोप्पो, सैयद अशरफ अली, अर्जुन सिंह, गुड्डू सिंह, बिनोद सिंह के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Leave a comment