
किशोरी राणा ने हज़ारीबाग को हजारीबाग को समर्पित की हजारीबाग के बेटे की स्मारक।
बीते 27 मई 2022 को लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में हुए सड़क दुर्घटना में 7 जवानों की जान चली गई थी। इसमें हजारीबाग खेल गांव निवासी 32 वर्षीय संदीप कुमार पाल ने भी मातृभूमि की रक्षा करते हुए देश के नाम अमर बलिदान कर गए थे।
जिसके बाद से ही संदीप कुमार पाल के नाम स्मारक बनाने की मांग हजारीबाग के जनता द्वारा की जा रही थी, परंतु सरकार एवं प्रशासन के ढीले रवैए से जनता के बीच काफी रोष था। नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने
हजारीबाग के बेटे की स्मारक बनाने की पहल की व पहले पुण्यतिथि के दिन हजारीबाग को हजारीबाग के बेटे का स्मारक समर्पित किया। स्मारक स्थापित होने से हजारीबाग के स्मृति में शहीद संदीप पल हमेशा हमेशा के लिए बस गए, इस देश के युवा अमर शहीद संदीप पाल प्रेरणा लेकर देश सेवा को समर्पित हो जाएं, जिसके लिए कुणाल नर्सिंग होम के निकट शहीद स्मारक बनाया गया उक्त चौक को अब शहिद संदीप पाल चौक के नाम से भी जाना जाएगा।
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता सेनानी सह आजाद हिंद फौज के रिक्रूटमेंट अधिकारी रह चुके लेफ्टिनेंट माधवन रंगा पिल्लई थे। जो 98 वर्ष की आयु में भी देश के प्रति समर्पित युवाओं को जागृत करने का काम कर रहे हैं, उन्होंने हजारीबाग को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि हजारीबाग वीरों की भूमि है और आगे भी अनेकों वीर अपने कृत्यों से हजारीबाग वासियों को गौरव के पल देते रहेंगे। शहीद संदीप पाल से युवाओं को प्रेरणा लेने की सलाह दी और स्वतंत्रता के दौरान गाए हुए गीतों को भी गुनगुनाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में
हजारीबाग की महापौर रोशनी तिर्की ने बताया कि शहीद स्मारक हजारीबाग के सकड़ों युवाओं के अंदर देशभक्ति का भाव जागृत होता रहेगा
संदीप कुमार पाल के पिता जय नंदन कुमार पाल ने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि मेरे बहादुर बेटे ने भारत मां की गोद को ही हमेशा से अपना घर माना, और जीवन के अंतिम समय में भी उसी गोद में समा गया। युगों युगों तक याद रखा जाने वाले उसके कृत्य ने हमारे परिवार वालों का सर हमेशा गर्व से ऊंचा रखा है, अमर शहीद संदीप के स्मारक स्थल का भूमि पूजन करते हुए मुझे महसूस हो रहा था मैं अपने जीते जागते संदीप का आरती उतार रहा हूं। कार्यक्रम स्थल पर हज़ारीबाग नगर निगम के मेयर रौशनी तिर्की , नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशवास यादव, नव झारखंड फाउंडेशन कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, रंजन सिंह, पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ओझा,केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव साहू, एसके सिंह,अवध कुमार भारती, शिवनंदन कुमार, हरिहर प्रसाद, रविन्द्र सिंह, सतीश पाल, मोहहला तथा आस पास के कई लोग उपस्थित थे।
Leave a comment