रमजान उल मुबारक के पहले दिन आसमा में चांद का अद्भुत नजारा देखने को मिला यह कुदरत का अनोखा नजारा है ऐसा शायद कभी नहीं देखने को मिला माहे रमजान का पहला रोजा और जुम्मा का मुबारक दिन यह मुसलमानों के लिए काफी बेहतर दिन माना जाता है इस माहे रमजान के महीने में मुसलमान समुदाय के लोग रोजा रखते हैं तरावी का एहतमाम करते हैं और अपने घरों में मस्जिदों में इबादत करते हैं ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में मशगूल रहते हैं बताते चलें के रोजा खोलने के बाद चांद का जो नजारा देखने को मिला चांद के नीचे तारे का होना यह अपने आप में कहीं ना कहीं कुदरत का एक अद्भुत नजारा है लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो को डाल कर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं और कुदरत का शुक्रिया अदा भी कर रहे हैं
Leave a comment