सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो
लोहरदगा। सावन महीने के पहले सोमवारी को कावड़ यात्रियों के साथ मारपीट की घटना को लेकर लोगो में रोष देखने को मिला। घटना को लेकर सोमवार शाम पावरगंज चौक में प्रदर्शन करते हुए कावड़ यात्रियों ने सड़क जाम कर दिया,जिससे सड़क के गाड़ियों की लंबी कतर लग गई। जानकारी अनुसार सोमवार को पहाड़ी मंदिर रांची में जल अर्पित कर कावड़ यात्री रांची लोहरदगा ट्रेन से 2:45 बजे वाले ट्रेन से लोहरदगा लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने इनके साथ मारपीट करते हुए कुछ लोगो के गले से चैन खींचने की भी कोशिश की,तथा घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मारपीट की घटना से मची अफरा तफरी में आधा दर्जन कावड़ यात्री ट्रेन से उतरकर इधर उधर भाग गए। इस घटना से गुस्साए कावड़ यात्रियों ने लोहरदगा पहुंचकर पावरगंज चौक जाम कर दिया। और गुम हुए कावडियो को सकुशल वापसी और दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगो से जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है।

Leave a comment