Jharkhand

लोहरदगा : टाइनी टास्क और त्रिवेणी कॉन्वेंट में वार्षिक उत्सव मनाया गया, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम किया प्रस्तुत

Share
Share
Khabar365news

ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी

लोहरदगा : टाइनी टास्क और त्रिवेणी कॉन्वेंट में वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव का आयोजन टाइनी टास्क के एडमिनिस्ट्रेटर रघुवीर शर्मा की देखरेख में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य- अतिथि त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह एवु टाइनी टास्क के डायरेक्टर आजातशत्रु , जानवी सिंह, मिसेस विद्या सिंह भाजपा झारखंड के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह , जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार गुप्ता, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चन्द्र किशोर प्रसाद एवं जी टी पी एस के प्राचार्य एस के झा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणेश-वंदना के, साथ हुआ | कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं और अभिभावक गण उपस्थित थे । बच्चों ने अनेक कार्यक्रम जैसे भांगड़ा नृत्य, गणेश वंदना, गरबा नृत्य, ओडीसी डांस ,कथकली नृत्य ,हिंदी और अंग्रेजी गीत ,तथा हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किया , जो कि बड़ा ही मनमोहक और लुभावना था। इस कार्यक्रम का मंच संचालन आराध्या श्री ,ऋषभ प्रसाद, अमन उरांव, हिज्जा आलिया ,अरिहंत गिरी, स्मृति सिंह ,भवनेश सिंह, सनाया आलम, जैनब कशिश, और अभिरूप शौर्य ने बखूबी किया। वार्षिक उत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मसंयम ,विद्यालय की प्रगति में सहयोग देना और अभिभावकों से संपर्क स्थापित करना होता है। टाइनी टास्क की डायरेक्टर मिसेस जाह्नवी सिंह ने बच्चों को बताया कि वार्षिक उत्सव का बच्चे और शिक्षक बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं ,क्योंकि चारों ओर उत्साह और तमाम गतिविधियां दिखाई देती है ।बच्चों को थोड़ा कम पढ़ने का बहाना मिल जाता है ।यही एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। पूरे वर्ष पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम का होना भी जरूरी होता है ,जिससे शिक्षक बच्चों की कुशलताओं को समझ सके। इस वार्षिक उत्सव को कराने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है ,साथ ही बच्चे एकजुट होकर कार्य करना भी सीखते हैं ।इस उत्सव को कराने में बच्चों के साथ सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, जैसा कि आप देख रहे हैं। ‌हमारी कोशिश रहती है कि हम पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य गतिविधि जैसे नृत्य, खेल आदि में भी बढ़ने का मौका दें और बच्चे अपने लक्ष्य को पा सकें।

विद्यालय के डायरेक्टर मिस्टर अजातशत्रु ने भी बच्चों के नृत्य का सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में अनेक अवसरों पर मुलत: सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस ,बाल दिवस, शिक्षक दिवस ,गांधी जयंती, सरस्वती पूजा, आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। किंतु वर्ष में लगभग सत्र की समाप्ति के दौरान एक विशेष उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसे वार्षिक उत्सव कहते हैं। वार्षिक उत्सव के अवसर पर विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को भी अपनी कलाएं और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस बहाने बच्चों के अभिभावक विद्यालय आकर बच्चों की प्रगति देखते हैं। वार्षिक उत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं की रुचियों और प्रगति का लेखा-जोखा जानना होता है। इस आयोजन में सभी विद्यार्थियों को नये उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है।

कार्यक्रम के मुख्य- अतिथि प्रवीण कुमार सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी ने जितने भी नृत्य प्रस्तुत किया वे सभी बड़े ही मनमोहक और सराहनीय थे ।ऐसा कार्यक्रम बड़े-बड़े विद्यालयों में ही देखने को मिलता है।आप लोगों ने पढ़ाई के साथ- साथ नृत्य का प्रशिक्षण पूरी लगन से किया उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव काफी प्रशंसनीय है। अपनी प्रस्तुति के माध्यम से आपने सबका मन मोहा है इसके लिए मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूँ |इसी प्रकार आप सभी छात्र-छात्राएं आगे बढ़े तथा विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन करें। आप सभी बच्चे हमेशा अनुशासन में रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से सामूहिक रूप से कार्य करने की भावना आती है , तथा अच्छे नागरिक बनने की शिक्षा मिलती है । वार्षिक उत्सव मनाने का हमारा उद्देश्य छात्रों में सामाजिकता, सामूहिकता और संगठनात्मकता की भावना विकसित करना है । यह एक ऐसा अवसर है जहां विद्यालय के सभी छात्र -छात्राएं भाग लेते हैं। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं ।उनमें सांस्कृतिक भावना विकसित होती है। प्रवीण सिंह ने कहा कि हम पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित न हों, हमारी संस्कृति विश्व की सबसे श्रेष्ठ संस्कृतियों में से एक है उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें |उन्होंने विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर मिस्टर रघुवीर शर्मा सहित अभिभावकों , बच्चों और शिक्षकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य शिक्षिका मिस सुनंदिनी ,चित्रांकन शिक्षिका मिस मोनिका, सिस्टम की देखरेख मिसेस वंदना ,मिसेस मनोरमा ,मिसेस रंजना , मिसेस रूबी, मिस सीनू,मिस सगुप्ता मिसेस ऊषा, मिस महताब, मिसेस रेणु, मिसेस निधि, मिस स्वाति ,मिस विनीता , मिस उषा,मिस आंचल शिवानी, मिस आंचल गुप्ता ,मिसेस अर्चना, मिसेस नीलम ,मिस दिव्या, मिस अनुप्रिया, मिस रिमझिम ,मिस तनु ,मिस प्रियंका,मिस श्रुति, मिस आरती आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ‌।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

सारवां प्रखंड डकाय जंगल के समिप चोरो के द्वारा एक मोटरसाइकिल छिनताई कर फरार

Khabar365newsसारवां से जयप्रकाश यादव की रिपोर्ट देवघर : देवघर सारठ मुख्य मार्ग डकाय जंगल एवं...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

कुडू पुलिस की कार्रवाई: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

Khabar365newsखबर 365 न्यूज लोहरदगा :- सद्दाम खान कुडू: थाना प्रभारी मनोज कुमार...

BreakingJharkhandLohardagaझारखंडब्रेकिंगलोहरदगा

तालाब में मछली पकड़ना पड़ा भारी, युवक की डूबने से मौत

Khabar365newsखबर 365 न्यूज :- सद्दाम खान लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड के...

BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

मनोज पांडे: महागठबंधन है चुनाव लड़ने वालों की ताकत

Khabar365newsरांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो), जो कि भारतीय जनता पार्टी...