सतत विकास व सर्वांगीण विकास को लेकर हुआ योजनाओ का चयन
कटकमसांडी (हजारीबाग) पंचायत क्षेत्र में सतत विकास व सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओ के चयन को लेकर पेलावल उत्तरी पंचायत भवन में बूधवार को आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया मोहम्मद अखलाक ने की। बतौर पर्यवेक्षक पेलावल उत्तरी पंचायत भवन में पंचायत सचिव परवेज व मोना आलम मौजूद हुए। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों व वार्ड सदस्यों को वार्षिक आम सभा में योजनाओं के चयन में सतत विकास व सर्वांगीण विकास सम्बन्धी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद वार्डस्तरीय योजनाओं का चयन किया गया। योजना चयन में ग्राम सभा से पारित योजनाएं, 15वें वित्त आयोग के योजनाएं, पेयजल एवं स्वच्छता सम्बन्धी योजनाएं, सड़क, नाली, गली, चबुतरा सम्बन्धी सार्वजनिक योजनाओं को वार्षिक कार्य योजना में शामिल किया गया। आमसभा में मुखिया मों एखलाक, उप मुखिया मोहम्मद अयूब उर्फ बबलू, रमजान अली, मो. असलम, रूबी देवी, मंजू कुमारी, अफसरी नाज, तनीशा परवीन, मो. सरफराज उद्दीन, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a comment