पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरेक्स के मुख्य डीलर 1.कलीम पिता अलाउद्दीन 2.मुख्तार पिता मोहम्मद अली दोनो ग्राम पेलावल थाना पेलावलओपी को प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप एवम नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।थाना प्रभारी के द्वारा लगातार नशा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। और इसके साथ ही पेलावल पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले ही कोरेक्स माफिया को पेलावल पुलिस ने धर दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेजा इसी तरह थाना प्रभारी का कहना है कि मेरे क्षेत्र में एक भी नशा करने वाला और नशा का सौदागर नहीं बख्शा जाएगा। इसके लिए हम पूरी तरह से नशा का कारोबार खत्म करने में सक्षम है और आगे भी किसी तरह से कोई भी नशा खोर का अंजाम बहुत बुरा होगा इसलिए नशा करने वालों को मैं संदेश देता हूं कि वह सब कुछ छोड़ कर एक सही जिंदगी जीने को उतरे। नहीं तो कोई बच नहीं पाएगा
Leave a comment