जमशेदपुरझारखंडब्रेकिंग

आभूषण व्यवसायी से पिस्तौल की नोक पर डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी की लूट, घर के बाहर पहले से घात लगाए बैठे थे 

Share
Share
Khabar365news

जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र चाकुलिया में बीती रात अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना देर रात करीब 8.30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। दरअसल, चाकुलिया पंचायत के मिस्ट्रीपाड़ा निवासी आभूषण व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खाकान नंदी को हथियार से लैश अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है और उनसे करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण, जिसका मूल्य एक करोड़ 50 लाख रुपये बताया जा रहा है, लूट लिया। इसके अलावा 50 हजार रुपये नगद भी लूट लिया है। बता दें कि पीड़ित आभूषण व्यवसायी का चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पर प्राप्ति ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप है।

अरुण नंदी ने पुलिस को बताया कि पहले से घात लगाकर बैठे 4 से 5 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद अपराधी बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले। हालांकि, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इधर, मामले की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गयी। थाना प्रभारी संतोष कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। बाइक से लुटेरों का पीछ किया गया। मगर लुटेरे भागने में सफल रहे।

घर के मुख्य दरवाजे के भीतर मौजूद था लुटेरा
पीड़ित अरुण नंदी ने बताया कि उनका पुत्र दुकान का शटर गिराने के बाद ताला लगा रहा था। इसी बीच वे आभूषण भरा बैग लेकर घर के लिए निकल गये। घर के मुख्य दरवाजे के भीतर पहले से एक अजनबी घात लगाये खड़ा था। आप कौन हैं? पूछते ही उसने मेरे गले में चाकू सटा दिया। इसी बीच दूसरा युवक पिस्तौल लेकर आया। उसने मेरे सिर पर पिस्तौल तान दी और मुझे धक्का मारकर गिरा दिया। जिसके बाद मेरे हाथ से डेढ़ किलो के सोने के आभूषण से भरा लेकर भाग गया। अरुण नंदी ने बताया कि बैग में करीब डेढ़ करोड़ के आभूषण के अलावा 50 हजार रुपये नगद भी थे। बता दें कि लूट की पूरी घटना अरुण नंदी के घर के मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो हुई है।

अरुण नंदी की दुकान और घर के बीच की दूरी लगभग 300 मीटर है। अरुण नंदी ने बताया कि एक लुटेरा घर के मुख्य दरवाजे के भीतर था। दूसरा गली में और 2 अन्य लुटेरे सड़क पर बाइक लेकर खड़े थे। संभावना है कि एक लुटेरा अरुण नंदी की दुकान के पास खड़ा होकर अन्य लुटेरों को मोबाइल पर पूरी जानकारी दे रहा था। दूसरी ओर, घटना के बाद अपरधियों के पीछे-पीछे अरुण नंदी चोर-चोर चिल्लाते हुए बहार निकले। वहीं, सड़क पर खड़े एक युवक बापी पोलाई ने अपराधियों को पकड़़ने की कोशिश भी की। लेकिन एक अपराधी ने उसे पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। फिर पिस्तौल चमकाते हुए लूटेरे बाइक से पश्चिम बंगाल फी ओर फरार हो गये।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
झारखंडब्रेकिंग

सिमडेगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चर्च लूटकांड में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार 

Khabar365newsसिमडेगा : सिमडेगा जिले के बोलबा थाना अंतर्गत समसेरा चर्च पल्ली में धर्मगुरुओं...

झारखंडब्रेकिंगसाहिबगंज

विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने को विशेष बाइक दस्ता गठित, DC-SP ने दिखाई हरी झंडी

Khabar365newsसाहिबगंज : साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण एवं रात्रि गश्ती को और...

झारखंडब्रेकिंगरांची

रांची वासियों को कल मिलेगा फ्लाइओवर का तोहफा

Khabar365newsरांची : 03 जुलाई को रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर के...

झारखंडब्रेकिंगहजारीबाग

NSUI ने हूल दिवस की अनुमति नहीं मिलने पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति का फूंका पुतला

Khabar365newsहजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चंद्र भूषण शर्मा द्वारा...