डकरा : शुक्रवार को डकरा मोहन नगर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई गई सर्व प्रथम बाबा साहब के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित की गई माथे पर रोड़ी चंदन की टीका लगाई गई एवं दीपक दिखाकर आरती उतारी गई उसके बाद बारी बारी से सभी उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके विचारों को लोगो के बीच बताया। इस कार्यक्रम में शैलेन्द्र शर्मा,कृष्णा चौहान,रेणु देवी,मुनु शर्मा,अशर्फी राम ,मिथलेश प्रजापति,नंदलाल चौहान,रमेश चौहान,बुटन चौहान,अजय चौहान,अभिषेक चौहान,सतीश चौहान,सुधीर चौहान,श्यामनन्द लोहार,रौशन विश्वकर्मा,सोनू राम,भारत,मन्तोष चौहान,पंकज चौहान,भीष्मा,सुधांश, बसंती देवी,विक्की चौहान,आकाश कुमार,सहित कई लोग उपस्थित रहे
Leave a comment