डकरा : डकरा और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को बकरीद का पर्व हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक के साथ मनाया गया। क्षेत्र के खलारी,डकरा, भूतनागर ,राय,जेहली टांड, आदि के मस्जिद में मुस्लिमधर्मलंबियो ने सुबह नमाज अदा की।और अपने अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी।वही क्षेत्र के समाज सेवी राजा खान ने कहा कि क्षेत्र में बकरीद का पर्व शांति पूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ हमेशा से एरिया में मनाया जाता है और खलारी कोयलांचल में लोग हमेशा से ही भाईचारे के साथ वर्षो से हर पर्व को मानते आए है इसके लिये सारे कोयलांचल
के लोगो को बकरीद की बधाई ।
Leave a comment