Jharkhand: झारखंड में पान मसाला और गुटखा के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. अब हेमंत सरकार ने पान मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का यह गुटखा मुक्त झारखंड बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. इसके तहत झारखंड में अब गुटखा बेचना और खाना दोनों अपराध होगा और गुटखा बेचने वाले और गुटखा खाने वाले पर भी अब कार्रवाई होगी.(Gutkha banned in Jharkhand)
स्वास्थ्य मंत्री ने नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर जताई थी चिंता
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत पिछले दिनों स्वास्थ्य मुख्यालय नामकुम में राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
किया गया था. कार्यक्रम के दौरान राज्य में गुटखा और नशीली दवाओं के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा था कि राज्य की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए. बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि झारखंड में सादा पान मसाला भी प्रतिबंधित किया जाएगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा बेचा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से झारखंड के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, जिससे वे गलत राह पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं करेगी कि राज्य का युवा नशे की गिरफ्त में जाए’
न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
Leave a comment