धनबाद पुटकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालीचक में पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामीण हुए एकजुट सैकड़ो महिला पुरुष हाथों में झाड़ू लेकर पेड़ को बचाने के लिए निकल पड़े बताते चले मामला बीसीसीएल के द्वारा पेड़ को काटकर आउटसोर्सिंग चलने के मंशा से जेसीबी लगाकर पेड़ की कटाई की जा रही थी इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही हाथों में झाड़ू डंडा लेकर ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध करने लगे और देखते ही देखते पेड़ की कटाई को को मजबूरन रोक दिया गया वहीं ग्रामीणों में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इससे यहां के आसपास के वातावरण प्रदूषित होंगे बीमारी होने के खतरे अधिक बढ़ जाते हैं और अगर बीसीसीएल यहां माइंस चलती है तो स्थानीय को 75% रोजगार देना होगा अन्यथा बीसीसीएल को माइंस नहीं चलने दिया जाएगा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीसीसीएल के द्वारा विगत दिनों पहले झूठा मुकदमा दर्ज कराकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है जिस के ग्रामीण परेशान है इस दौरान बीसीसीएल के मैनेजर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बीसीसीएल कंपनी आउटसोर्सिंग कंपनी चलकर कोयल निकालने का काम करेगी इसी उद्देश्य से पेड़ की कटाई की जा रही है और सारा मामला अपने उच्च अधिकारियों पर थोप कर अपना पल्ला झाड़ लिया। पैदल मोर्चे में शामिल ग्रामीणों में शंभू पासवान रामू पासवान किशोर बावरी नितीश रवानी सुनील पासवान प्रवेश बावरी जागो देवी माला देवी मीरा देवी पूनम देवी रेणु देवी द्रोपती देवी किरण देवी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment