दीपावली से पहले राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ते में बढोत्तरी का गिफ्ट मिल सकता है। वित्त विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। उम्मीद है कि कैबिनेट की अगले सप्ताह दीपावली से पहले होनेवाली बैठक में महंगाई भत्ते में होनेवाली वृद्धि के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल जाए। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने दुर्गा पूजा से पूर्व केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढोत्तरी की थी। उसका वास्तविक लाभ भी केंद्रीय कर्मियों को दिया गया है। राज्यकर्मियों को इसका वास्तविक दीपावली से पहले मिलेगा।
Leave a comment