कटकमसांडी (हजारीबाग):
कटकमसांडी थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और सतर्कता का दमदार उदाहरण पेश किया है। ग्राम बहिमार के पास कल रात्रि 1 दिसंबर 2025 को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप WB 37E 7935 से सब्जी की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही 132 पेटी अवैध विदेशी शराब जप्त की। इतनी बड़ी खेप ने तस्करों की साजिश और नेटवर्क दोनों को उजागर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कटकमसांडी थाना ने यह सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवम गुप्ता की नेतृत्व क्षमता और टीम की चुस्ती-फुर्ती खुलकर सामने आई। देर रात सूचना मिलते ही उन्होंने बिना समय गंवाए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन को रोकने और तलाशी लेने का निर्देश दिया। सब्जी की टोकरी के भीतर छिपाई गई शराब की पेटियां एक बड़े रैकेट की ओर संकेत करती हैं।
इस मामले में कटकमसांडी थाना कांड संख्या 246/25, दिनांक 02/12/25, धारा 317(5)/3(5)/274/275 BNS 47(a) एवं झारखंड एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वाहन चालक राधे मिश्रा (बोकारो) को मौके से गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी शिवम गुप्ता की तत्परता, तेज कार्रवाई और अपराध पर कड़ाई से नियंत्रण की नीति की स्थानीय लोगों द्वारा भी सराहना की जा रही है। पुलिस की इस सफल रेड ने शराब माफियाओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि कटकमसांडी क्षेत्र में कानून से खिलवाड़ अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कटकमसांडी पुलिस की यह बड़ी सफलता आने वाले दिनों में अवैध कारोबारियों के खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई का संकेत देती है।
Leave a comment