
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
रामगढ़ जिला खनन विभाग और पतरातू थाना पुलिस के संयुक्त छापामारी अभियान के तहत जिला खनन पदाधिकारी राहुल कुमार ने छापामारी के दौरान पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड से दो बालू लदा ट्रैक्टर व जयनगर रेलवे फाटक के पास से एक बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया। साथ ही पतरातू रांची मुख्य मार्ग पीवीयूएनएल
मुख्य गेट के समीप से गिट्टी लदा 14 चक्का हाइवा ट्रक जेएच 10 सीएल 0850 को पकड़ा गया।

सभी वाहनों के चालक मौके से भाग निकले। सभी वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए पतरातू थाना में जब्त कर आगे की कारवाई की जा रही है। इस अभियान में खनन पदाधिकारी के साथ प्रभारी थाना प्रभारी शिवा कश्यप समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Leave a comment