राजीव अरुण एक्का का बिल्डर विशाल चौधरी के ऑफिस में सरकारी फाइलें निपटाने का मामला राजभवन पहुंच गया है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर एक्का पर एफआईआर दर्ज कराने और सीबीआई जांच की मांग की। ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा कि एक्का सीएम के प्रधान सचिव के साथ गृह विभाग के भी प्रधान सचिव थे।
एक्का के प्रभार वाले सभी विभागों की महत्वपूर्ण और संवेदनशील फाइलें सचिवालय से सीधे विशाल चौधरी के निजी ऑफिस में पहुंचा दी जाती थीं, जिनमें मोटी रकम वसूली की गुंजाइश होती थी। फिर विशाल चौधरी फोन कर लोगों से पैसे वसूलता था। इसके बाद एक्का वहां जाकर एेसी फाइलों पर हस्ताक्षर करते थे।
ज्ञापन में कहा गया है कि यह प्रकरण सिर्फ राज्य की सत्ता के शीर्ष में व्याप्त भ्रष्टाचार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य और देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। एक्का का दूसरे विभाग में तबादला हल नहीं है।
वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, सांसद आदित्य साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी, डॉ. रवींद्र कुमार राय, सांसद समीर उरांव व विधायक नवीन जायसवाल शामिल थे।
Leave a comment