
सदर विधानसभा मेरा परिवार है आपके हर सुख, दुख मे साथ खडी हूँ : शेफाली गुप्ता

शहर के विष्णुपूरी चौक स्थित माँ नवदुर्गा शिवमंदिर में दिन बुधवार को भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने दर्शन किया। इस मौके पर विष्णुपूरी के गणमान्य लोगों ने फुलमाला एवं बुके भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया। भगवान का दर्शन कर सदर विधानसभा क्षेत्रवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान विष्णुपूरी वासियों ने भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता को आशीर्वचन देकर साथ निभाने का वादा किया। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि सदर विधानसभा मेरा परिवार है आपके हर सुख, दुख मे साथ खडी हूँ। मौके पर सुबोध ओझा, विशाल वाल्मीकि, रोहित पांडेय, अजीत कुमार, आशीष सिंह, राहुल पांडेय, मनोज पांडेय, रानी शुक्ला, दीपक कुमार, विक्की सिन्हा, अश्विनी देव, राकेश वर्मा, विकाश वर्मा, राजू वर्मा, मुकेश वर्मा, सुबोध गुप्ता बबन तिवारी, अखिलेश दुबे, सचिन, गजेंद्र, एवं सुमन तिवारी, सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a comment