
राँची l ब्राह्मकुमरीज गांधीनगर राजयोग पाठशाला में बीके भाई -बहनों के बीच मनाया गया अलौकिक रक्षाबंधन पर्व इस अवसर पर ब्राह्मकुमारी सुरेखा बहन ने रक्षासूत्र बाँध मंगल कामना की उन्होंने कहा राखी ईश्वर की दी हुई मजबूत धागा है

जिसको बाँधने से मन के बुराई मिट जाते हैं आत्मा पुरुष है इस नाते इस पवित्र बंधन का हक़दार नर -नारी दोनों हैंl तभी तो प्राचीन से मान्यता है कि हर घर ब्राह्मण पुरोहित रक्षासूत्र नर -नारी दोनों को बाँधने जाया करते हैं यह सूत्र हमें माया बुरायों से भी सुरक्षित रखता है

उन्होंने आगे कहा आध्यात्मिक राह को अपनाने से मनुष्य बुरायों से दूर सगुणों को अपनाता है सदगुणों को अपनाने से ही स्वच्छ और स्वस्थ समाज बनेगा l राखी बाँध उन्होंने अपनी सौगात में नशा पान व बुरायों से दूर रहने की शपथ दिलाई l
इस मोके पर बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद l
Leave a comment