
डकरा : रिम्स ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रिम्स ब्लड बैंक विभाग अध्यक्ष की सूचना पर आगामी 30 अप्रैल दिन रविवार को डकरा स्टेडियम के समीप ओल्ड डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। ह्यूमन राइट्स इक्वालिटी फाउंडेशन खलारी के तत्वावधान में यह कैम्प आयोजित किया जाएगा। संस्था के मेम्बर शिक्षक नागेश्वर महतो ने बताया कि उनकी टीम इस वर्ष में जनवरी से लेकर मार्च तक हर महीने 45 यूनिट से ज्यादा लोगों को ब्लड कराई है। गर्मियों के मौसम के चलते ब्लड बैंक में अलग अलग ब्लड ग्रुप की कमियों के कारण मरीजों को ब्लड दिलाने में समस्या हो रही है। इस ब्लड कैम्प के होने से रिम्स ब्लड बैंक के साथ साथ जरूरतमंद मरीजों को ब्लड मिल सकेगा। साथ ही बताया कि उनकी टीम ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है। जिसके चलते उनकी टीम के साथ 1 हजार से ज्यादा ब्लड डोनर्स कोयलांचल के अलग अलग जगहों से जुड़ चुके है। वहीं
नागेश्वर महतो ने समस्त कोयलांचल वासियों से 30 अप्रैल के ब्लड डोनेशन में आने के लिए विन्रम अपील किया।
साथ ही उनके द्वारा सम्पर्क एवम सहयाता हेतु नम्बर +91 80842 19835, 87970 77063
जारी किया गया है ताकि लोग ब्लड डोनेशन के लिए संपर्क कर सकें।
Leave a comment