विज्ञान के विद्यार्थियों को काबिल डॉक्टर बनाने के के लिए मृत देह अनुसंधान के लिए जरूरी
दान दिया गया शव से देश को 15 से 20 डॉक्टर मिल सकता हैं: संजू डालमिया
धनबाद: बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन धनबाद शाखा द्वारा देहदान जागरूकता हेतु 90-100 छात्र-छात्राओं एवं सदस्यों के साथ रैली निकाली गई ।राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रमुख अरुणा भगानियाज़ी ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया। शाखा अध्यक्ष संजू डालमिया ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों को क़ाबिल डॉक्टर बनाने के लिए मृत देह की बहुत ज़रूरत होती है। एक शव से देश को 15-20 डॉक्टर मिल सकते हैं।
लेकिन देश में देहदान के आंकड़े बहुत कम है इसका मेडिकल शिक्षा पर सीधा असर पड़ता है। क्योंकि जागरूकता के अभाव में लोग देहदान नहीं करते हैं इसलिए समिति द्वारा रैली के माध्यम से समाज के लोगों में सजगता लाने का प्रयास किया गया। रैली में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ कॉम्पिटिशन,जोड़ा फाटक स्कूल के बच्चे एवं शिक्षिकाएं और समिति की बहनें शामिल हुई जिसमें पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान,अंगदान प्रकल्प प्रमुख अंजू गुप्ता, शारदा बजाज,बबिता पोद्दार,सारिका सिंघल, रानी लोहारूका, सुधा खेतान, निशा तुलस्यान,किरण अग्रवाल,वीणा गिदौड़िया, उषा बंसल,नेहा पोद्दार, सुशीला जालूका ,कृष्णा अग्रवाल, थीं।

Leave a comment